कोई जाता है क्या ||


गरीब से रखता कोई गहरा नाता है क्या
इतना करीब से कोई जाता है क्या ||

सिस्टम ही साजिस की देन हो  तो
ईमानदार बनकर कोई रह पाता है क्या ||

प्यार जिस्म का भरा हो जब रोम -रोम में
सयंम सम्भाल कर कोई रख पाता है क्या ||

बहारें चली गयीं हो जब दूर तलक
चमन कोई मुस्कुराता है क्या ||

खिल - खिलाने के दिन दो मोहब्बत के हैं
बिरह में कोई हंस पाता क्या ||

खूबसूरत हो जिंदगी गर महबूब की तरह
मौत को कोई गले लगाता है क्या ||

साथ रहते तो हैं उम्र भर मगर 
मौत के साथ कोई जाता है क्या ||

                    रामानुज 'दरिया'







Comments

Popular posts from this blog

किसी का टाइम पास मत बना देना।

तेरे बिन जिंदगी बसर कैसे हो।

उनका भी इक ख्वाब हैं।