अपने बाप की दौलत पर।

बहुत आसान है करना घमंड
अपने  बाप  की  दौलत  पर
गर   छोड़  दिया  जाए  नंगा
उम्र  भर   खरीद  न  पाओगे
एक  भी  चढ़ी अपने दम पर।

बात करते हो हुकूमत करने की
भविष्य  की  सल्तनत  पर
हमेशा  सपने  नहीं  आते
जिंदगी  के  धरातल  पर ।

तुम  ही  इतिहास  लिखोगे
भविष्य के कोरे कागज़ पर
जो  चल  न सके आज तक
खुद अपने  पैरों के दम पर ।

Comments

Popular posts from this blog

किसी का टाइम पास मत बना देना।

तेरे बिन जिंदगी बसर कैसे हो।

उनका भी इक ख्वाब हैं।