पहली मोहब्बत
नयनों का पहली बार मिलना
फिर मिलकर बिछड़ना
हथेलियों का बालों में मचलना
जुल्फों का खुद से बिखरना।
आसान नहीं होता।
साथ मे धीरे - धीरे चलना
फिर चुपके से छुप जाना
अचानक से सामने आकर
फिर गले से लिपट जाना।
आसान नहीं होता।
जाते - जाते बाय कर जाना
Byke कैम्पस में भूूूल जाना
रात भर बाय को गुनगुनाना
सुबह इंतजार में लग जाना।
आसान नहीं होता।
पंखुड़ियों को पकड़ कर हिलाना
छत की बालकनी में चढ़ जाना
नीम के नीचे बैठ कर बतियाना
फिर धीरे से तेरा आंख मार जाना
आसान नहीं होता।
उंगलियों को टेक्निकल बनाना
हाथों में मेहंदी लगा कर आना
उंगलियां पकड़ते ही चिल्लाना
कोने में इंतजार का दिया जलाना।
आसान नहीं होता।
Comments