Happy Promise Day.जान दे देंगे पर जाने नहीं देंगे।

झूठे वादे हम सजाने नहीं देंगे
जान दे देंगे पर जाने नहीं देंगे।

इश्क के ऐसे फ़साने नहीं देंगे
आँखों को आंशू गिराने नहीं देंगे।

नई मुस्कान तुझे न दे सके तो क्या
पुरानी मुस्कुराहट को हटाने नहीं देंगे।

रस्म है यहां रुक्सत में रोना 'दरिया'
भरी आंखों से तुझे जाने नहीं देंगे।

मांगा था इक रोज़ खुदा से तुझे बोले
'दरिया' ऐसे हम तुझे किनारे नहीं देंगे।

याद भले न करे तू मुझे कभी भी
खुद को तुझे हम भुलाने नहीं देंगे।

कितनी भी सिद्दत से चाह ले कोई हमें
तेरी यादों के सिवा किसी को आने नहीं देंगे।


Comments

Popular posts from this blog

किसी का टाइम पास मत बना देना।

तेरे बिन जिंदगी बसर कैसे हो।

उनका भी इक ख्वाब हैं।