तिल – तिल मरने से तो अच्छा है/

 

          गज़ल

तिल – तिल मरने से तो अच्छा है

क्यूँ अभी तज देते अपने प्राण नहीं /


भरोसा नहीं रह गया गर बातों का

क्यूँ सीना चीर के दिखाते प्रमाण नहीं /


जब जमीर बेंच ही चुके हो दरिया

क्यूँ करते हर किसी को प्रणाम नहीं /


जब जयचंद ही जयचंद दिखने लगें

क्यूँ बनते तुम पृथ्वीराज चौहाण नहीं /


अब और लड़ा नहीं जाता खुद से खुदा

क्यूँ उठाते मेरे लिए धनुष बाण नहीं /

दरिया

Comments

Popular posts from this blog

किसी का टाइम पास मत बना देना।

तेरे बिन जिंदगी बसर कैसे हो।

उनका भी इक ख्वाब हैं।