खुशियों के लिए नजर उतार ही लेती है |

 

          “दरिया”

कभी कभी ओ दिल की बातें सुन ही लेती है

धड़कते सीने में कुछ पल रह भी लेती है |

सफ़र ऐसे भी कट जाये तो बुरा नहीं दरिया

व्हाटसप्प ही सही खबर – – हाल ले ही लेती है |

करूं कितनी भी बदमाशियां साथ उसके मैं

खुशियों के लिए नजर उतार ही लेती है |


Comments

Popular posts from this blog

किसी का टाइम पास मत बना देना।

तेरे बिन जिंदगी बसर कैसे हो।

उनका भी इक ख्वाब हैं।