मशविरा मत देना।


 इश्क कोई दूसरा मत देना

जीने का मशविरा मत देना।


छीन कर मेरी खुशियां सारी

खुश रहने का मशविरा मत देना।


वक्त  था  साथ  चलने  का

नजरंदाज कर दिया आपने

गम-ए- हालात देखकर मुझे

साथ चलने का मशविरा मत देना।


हो सके तो छीन लो सांसें हमारी

झूठे वादों का जकीरा मत देना।


मानता हूं कि मुश्किल है डगर पनघट की

मुझे रास्ते बदलने का मशविरा मत देना।


गर गुम हो जाऊं तेरी बाहों में ए हुस्न

मुझे उठने का फिर मशविरा मत देना।




Comments

Popular posts from this blog

किसी का टाइम पास मत बना देना।

तेरे बिन जिंदगी बसर कैसे हो।

उनका भी इक ख्वाब हैं।