डिजिटल लव (Digital Love)


न चेक करो इतनी डीपी मेरी

वर्ना प्रोफाइल लॉक कर देंगे।

गर करते रहे यूं ही मैसेज तुम

तो तुम्हें भी हम ब्लॉक कर देंगे।


मालूम  है  कि  आप शादी शुदा हो

आते समय दरवाज़ा नॉक कर देंगे।

मोहब्बत तो आप सूरत से  किये हो

सीरत से हम आपको शॉक कर देंगे।


पता  तो  चल  गया  है  पता तुम्हारा

तेरी  गलियों  में  हम  वॉक कर लेंगे।

मिल  गयी  तुम  तो  मेरी  किस्मत है

वरना  वहीं हम डांस फॉक कर लेंगे।




Comments

Popular posts from this blog

किसी का टाइम पास मत बना देना।

तेरे बिन जिंदगी बसर कैसे हो।

उनका भी इक ख्वाब हैं।