असत्य पर सत्य तो जीत ही जाएगा

Image
असत्य पर सत्य तो जीत ही जाएगा मगर सत्य में असत्य को कब मिटाओगे  तन का रावण तो जल ही जाएगा मगर मन के रावण को कब तुम जलाओगे। तिनका रक्षा मां की करे कब तलक खुद को राक्षसों से कब तक बचायेंगी  या तो भेजो तुम अपने हनुमान को या बताओ धनुष धारी तुम कब आओगे   

Happy kiss day.



 अच्छे को अच्छा,  बुरे को बुरा कौन कहेगा

चापलूसी के जहां में अब खरा कौन कहेगा।


हथेली चूम मोहब्बत -ए- इबारत लिखते थे
हवस के दौर में बसंत को हरा कौन कहेगा।

सतरंगी  जीवन  में  मरने  के  तरीके  बहुत हैं
इश्क  में  मरने  को  अब  मरा  कौन  कहेगा।

बदन की भूख में पलने वाले इश्क का  दौर है
माथा चूम के,शब्द ,प्यार से भरा,कौन कहेगा।

दिखावा ने असल दुनिया से बेदख़ल कर दिया
अब  फीके  पकवान  को  सरा  कौन  कहेगा।

थोड़े में लिबास ज्यादा ओढ़ने का रस्म है साहब
अब  ज्यादा  हैसियत  को  ज़रा  कौन  कहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

किसी का टाइम पास मत बना देना।

तेरे बिन जिंदगी बसर कैसे हो।

उनका भी इक ख्वाब हैं।