Posts
Showing posts from May, 2019
Happy Mother's day.माँ मैं तुझे कैसे भूल जाऊं।।
- Get link
- X
- Other Apps
कभी - कभी मैं सोंचता हूँ उस पंखे से झूल जांऊ जिंदगी हमेशा रुलाती है इसे गहरी नींद में सुला जाऊं।। पर माँ तेरी याद आ जाती है पल भर में मेरी सोंच बदल जाती है मैं सारे गम खुशी से पी जाऊं पर माँ मैं तुझे कैसे भूल जाऊं।। कभी - कभी मैं सोंचता हूँ एक प्याला जहर का लगाऊं नफ़रत - ए - जमाना हो गया अब मैं मौन हो जाऊं।। याद आ जाता है माँ का ओ तराना टूट जाना पर किसी का दिल न दुखाना तेरी मीठी यादों संग गोदी में सो जाऊं माँ मैं तुझे कैसे भूल जाऊं ।। कभी - कभी मैं सोंचता हूँ रेलवे ट्रैक का शिकार हो जाऊं जिंदगी को ऐसी रफ्तार दूँ खुद को न कभी रोंक पाऊं।। उंगली के सहारे चलना सिखाया गम में भी हंसना सिखाया आंचल में खुशियों के फूल बरसाऊं माँ मैं तुझे कैसे भूल जाऊं।। दिल को मन से जोड़ जाऊं खुद को फौलादी कर जाऊं आत्महत्या सोंचना भी अपराध है यह संदेशा मैं घर -घर भिजवाऊं माँ मैं तुझे कैसे भूल जाऊं।। रामानुज 'दरिया'
चाह कर भी न हम मिल पायेंगे।।
- Get link
- X
- Other Apps
आज से खत्म ये लड़ाई हुई है दोस्तों से शुरू ये जुदाई हुई है। कौन याद रखता है अतीत की कहानी उगते सूरज की करते हैं सब तो सलामी। कल तक जो हम सब बिछड़ जायेंगे बसी आंखों में नमी न छुपा पायेंगे। टूटकर इस कदर हम बिखर जायेंगे चाह कर भी न हम मिल पायेंगे। यादों का दिल में ऐसा कारवां चलेगा मिलन कि आरज़ू लेकर ये दिन भी बढ़ेगा। ढल जायेगा दिन रात की आग़ोश में सिमट जायेगी जिंदगी मिलन की जोश में। मंजिलें तरक्की तो मिल ही जायेंगी अरमानों के पंछी तो उड़ ही जायेंगे। मिल न पायेंगी ओ बातें पुरानी नये वर्ष की ओ पंखुड़ी निशानी। बोतल घुमाके दिल - ए - राज़ सुनाना क्लास में ओ चिड़िया -सुग्गा उड़ाना। कालेजामों में ओ मिठास न होगी दोस्ती तो होगी पर बेमिशाल न होगी। मेरे दोस्तों इतना ख्याल रखना मुस्कुरा के अपना दिल-ए-हाल कहना । दूर ये सारे गम हो जायेंगे ख्यालों में ही गर मिल जायेंगे। रामानुज 'दरिया'
- Get link
- X
- Other Apps
काश सीखी हमने भी चमचागीरी होती न मुश्किलों की रात अँधेरी होती। यूं जाकर ना मैं लौट आता गर होता हमारा भी कोई गहरा नाता पानी की मांग पर चाय परोस देता ना दिलों को उनके जरा खरोच देता हर शब्द को उनके पलकों पे सजा लेता खा कर गाली डांट जी भर के मजा लेता काश इन कामों में दिखाई मैंने भी दिलेरी होती न मुश्किलों की रात अँधेरी होती। " दरिया"