गर इश्क़ किसी और से करोगी
और नयन किसी और से मिलाओगी
बेशक तुम तनहा रह जाओगी।
सिखा कर पाठ मुहब्बत का
छोड़ कर साथ चली जाओगी
बेशक तुम तनहा रह जाओगी।
खिला कर पान इश्क का
लगा कर चूना चली जाओगी
बेशक तुम तनहा रह जाओगी।
पहन कर हार हीरों का
गले किसी और को लगाओगी
बेशक तुम तनहा रह जाओगी।
पहन कर कपड़े अर्धनग्न
गलत विचार को ठहराओगी
बेशक तुम तनहा रह जाओगी।
वादा सात जन्मों का मोहब्बत में
गहराई सात दिन में नपॉओगी
बेशक तुम तनहा रह जाओगी।
मिला कर मन किसी और से
गोलाई तन की नपाओगी
बेशक तुम तनहा रह जाओगी।
भुला कर कुर्बानियां माँ - बाप की
धज़्ज़ियाँ इज़्ज़त की उड़ाओगी
बेशक तुम तनहा रह जाओगी।
बना कर परी रक्खा था जिसने कभी
उसी के लिये अभिशाप बन जाओगी
बेशक तुम तनहा रह जाओगी।
Comments