बता तेरी कौन हूँ मैं।


 रगों में बहने वाले, लवों से पूछते हैं

बता तेरी कौन हूँ मैं

सुनकर तेरे सवालों को होता जा रहा 

अब तो मौन हूँ मैं।

ओ वक्त भी क्या वक्त था जब मैं उसका था

अब तो रह गया पौन हूँ मैं।

रंग भरकर जिंदगी बे रंग करने वाले

देख अब भी जॉन हूँ मैं।

लेकर भूल जाने का हुनर तुझमें है

बेवक्त सताऊंगा, बैंक का लोन हूँ मैं।

कितनी मिन्नतें की थी तुझे पाने के खातिर

आज भी किया हौंन हूँ मैं।


Comments

Popular posts from this blog

किसी का टाइम पास मत बना देना।

तेरे बिन जिंदगी बसर कैसे हो।

उनका भी इक ख्वाब हैं।