Posts
Showing posts from January, 2022
इस क़दर भी न सताया करो।
- Get link
- X
- Other Apps
पास आकर न दूर जाया करो इस क़दर भी न सताया करो। ख़्वाबों के दरमियां फासले हैं न ख्वाबों से तुम घबराया करो। जिंदगी की असली कमाई तुम हो मेरी कमाई से न मुकर जाया करो। दिल दे दिये हो तो भरोसा रख्खो हर जगह न हाथ आजमाया करो। गम-ए-जिंदगी जीना तो आसां नहीं मग़र थोड़ी थोड़ी तो सुलझाया करो सभी को आईने दिखाना जरूरी नहीं गिरेबां में अपने भी झांक जाया करो। गर हो गया हूँ रुस्वा तो थोड़ा ध्यान दो कभी कभार तो हमें भी मनाया करो। बेसक नहायी हो तुम नीली झील में वक्त रहते केशुओं को सुखाया करो। सवांरती फिरती हो जिन ज़ुल्फों को उन जुल्फों में न हमें उलझाया करो। ये इबादत के दिन हैं तो सुनो दरिया खुदा की रहमतों में मुस्कुराया करो। अपनी आदतों से क्यूं बाज नहीं आती मु आंख तुम इतना न मटकाया करो।
जहां कल था वहीं आज हूँ।
- Get link
- X
- Other Apps
जहां कल था वहीं आज हूँ मैं ही रस्म-ओ-रिवाज़ हूँ। लड़की की आबरू हूँ मैं और मनचलों पर गाज हूँ। बुर्का और घूंघट भी हूँ मैं ही जलता समाज हूँ। मैं मोहब्बत और ताज हूं मोहब्बत को मोहताज़ हूँ। फसल और किसान हूँ मैं ही गांव का अनाज हूँ। संस्कारों का गिद्ध हूँ जिम्मेदारियों का बाज हूँ। बसपा का प्रशासन हूँ मैं सपा का गुंडा राज हूँ। कर्मों का योगी हूँ मैं अयोध्या का राम राज हूँ। सपनों का सूरज हूँ मैं ही डूबता जहाज़ हूँ। खामोशी का समंदर हूँ मैं वक्ता चाल बा...
नाज़ुक दिल है ज्यादा मत दुखाना।
- Get link
- X
- Other Apps
भूले से भी जान भूल मत जाना नाज़ुक दिल है ज्यादा मत दुखाना। आ गया हूँ मैं धनवानों की कतार में जान तू ही है मेरा असली खजाना। प्यार तुमसे है, बस यही था कहना आता नहीं मुझे ज्यादा बातें बनाना। चाह है मिलने की हम मिलेंगे जरूर रोक सकेगा कब तक बेरहम जमाना। ख्वाबों का कोई शहर होता नहीं दरिया बस प्यार से प्यार का ध्यान लगाना। आ जाये आँशुओँ का सैलाब जो कभी इक बार सनम की आंखों में डूब जाना। अनजान था इश्क़ की गुमनाम गलियों से आता नहीं मुझे खुद का वज़ूद मिटाना। बिरह का दिन ऐसा भी होता है दरिया भूल गयी ओ हाथों में मेंहदी लगाना। जीने का अंदाज बदल दिया कोरोना ने सीख लिया हमने नयनों से मुस्कुराना। महसूस कर...
जिसने ख़ुद को मिटा दिया मेरे खातिर।
- Get link
- X
- Other Apps
मैं लड़ता ही कब तलक उससे आख़िर जिसने ख़ुद को मिटा दिया मेरे खातिर। उसकी तो मजबूरियां थी बिछड़ने की इल्ज़ाम बेवफ़ा का लिया मेरे खातिर। बेशक था मैं मोहब्बत का दरिया तरस गया हूँ इक बूंद प्यार के खातिर। जिस्म-फ़रोसी से निकाल कर लायी है उससे ज्यादा उसका दिमाग था शातिर। चलो अब इक राह नयी बनाते हैं कुछ और नहीं ,अपने प्यार के ख़ातिर। दुनिया का एक सच ये भी है 'दरिया' भेंट होती रहती है पेट के ख़ातिर। सेहत गिरती रही मेरी दिन - ब - दिन पीछे भागता रहा मैं स्वाद के ख़ातिर। हर कोई तुम्हारा हम दर्द है दरिया तरसोगे नहीं चुटकी भर नमक ख़ातिर। उलझ जाते हैं सारे रिस्ते सही...
नाम उसका फरिश्तों में आ जाये।
- Get link
- X
- Other Apps
ओ शरारतें, शैतानियां और लड़कपन जी करता हम पुराने रिस्तों में आ जायें। ताकना, झांकना, एक दूजे को डांटना भले खुशियां हमारी किस्तों में आ जायें। कोई शख़्स ऐसा जो मिला दे फिर से हमे यकीनन नाम उसका फरिश्तों में आ जाये। चुन लें कुछ फूल हम भी पुराने लम्हों से फिर तो नाम हमारा मौला-मस्तों में आ जाये। मिल जाऊँ उसे आज भी आसानी से गर नाम मेरा बड़े सस्तों में आ जाये।
हमें भी पिला दो।
- Get link
- X
- Other Apps
कोई राह हमें भी दिखा दो चलना तो हमें भी सिखा दो। भटक रही है दर-बदर जिंदगी किसी ठिकाने हमें भी लगा दो। कब तक रहेंगे मजधार में ख़ुदा किसी किनारे हमें भी लगा दो। सोया सोया स है ये जुनून मेरा अब तो नींद से हमें भी जगा दो। बन्द क़िस्मत का ताला जो खोल दे ऐसे जादूगर से हमें भी मिला दो। जिस प्याले को पीकर अमर हुये दो बूंद उसका हमें भी पिला दो। लगाये रखा जिसने सीने से हमें मिटा उसके सारे शिकवे गिला दो तेरे आशियाने में रोशनी कम हो मेरे दिल का हर कोना जला दो। यूं तो मिले होंगे तुझे लाखों सनम इक बार खुद से हमें भी मिला दो।
उन्हें भी नव वर्ष की शुभकामनाएं।
- Get link
- X
- Other Apps
जो हालात से लड़े और खड़े रहे जो गिर गये धरा पे और पड़े रहे। उन्हें भी नव वर्ष की शुभकामनाएं। जो प्रयास किये और बढ़ते रहे नित नये कीर्तमान गढ़ते रहे। उन्हें भी नव वर्ष की शुभकामनाएं। जो उम्मीदों के साये में जीते रहे और घूंट ज़हर का पीते रहे। उन्हें भी नव वर्ष की शुभकामनाएं। जो जी भर के अनुभव लिये धन , संपदा और वैभव लिये उन्हें भी नव वर्ष की शुभकामनाएं। जो हाथ पे हाथ धरे रह गये और आँख में आँशु भरे रह गये उन्हें भी नव वर्ष की शुभकामनाएं। जो लाज के काज से परे रहे और कर्म के साज से सजे रहे उन्हें भी नव वर्ष की शुभकामनाएं। जो सूरज की आग में जलते रहे और चंद्रमा की शीत...