Posts
उदास सिलवटों की तुम्हीं सयन थी मेरी।
- Get link
- X
- Other Apps
तुम्हीं आह थी मेरी तुम्ही चाह थी मेरी मुस्कुराने की बस तुम्हीं राह थी मेरी। तुम्हीं रण थी मेरी तुम्हीं प्रण थी मेरी चुम्बन की आखिरी तुम्हीं छण थी मेरी। तुम्हीं हया थी मेरी तुम्हीं दया थी मेरी मेरे अल्फ़ाज़ों से तुम्हीं बयां थी मेरी। तुम्हीं नयन थी मेरी तुम्हीं चयन थी मेरी उदास सिलवटों की तुम्हीं सयन थी मेरी। तुम्हीं अगन थी मेरी तुम्हीं लगन थी मेरी चूमते मेरे माथे की तुम्हीं सजन थी मेरी। तुम्हीं जीत थी मेरी तुम्हीं हार थी मेरी बहते आँशुओं की तुम्हीं धार थी मेरी। तुम्हीं आज थी मेरी तुम्हीं साज़ थी मेरी छुपाता फिरूं जिसे तुम्हीं राज़ थी मेरी। तुम्हीं सवाल थी मेरी तुम्हीं हवाल थी मेरी होते अन्तर्द्वन्द की तुम्हीं बवाल थी मेरी। तुम्हीं गीता थी मेरी तुम्हीं कुरान थी मेरी बातें शास्त्र की करें तुम्हीं पुरान थी मेरी। "दरिया"
रिस्ते प्रेम के ही हैं जो कभी पुराने नहीं लगते।
- Get link
- X
- Other Apps
बिन साथ सफर जिंदगी के सुहाने नहीं लगते रिस्ते प्रेम के ही हैं जो कभी पुराने नहीं लगते। चाह कितनी भी हो इस जमाने की दरिया दीपक घरों के कभी बेटे जलाने नहीं लगते। आंधियों ने गर पैगाम भेजा है तो सुन लो किसी ख़ौफ़ से हम दीपक बुझाने नहीं लगते। मिला हूँ तुझसे तो सिर्फ तुम्हारी आत्मा से इतने में परमात्मा विधान मिटाने नहीं लगते। गर इश्क था तो बेड़ियां राह बनाकर चली आना हम यूं ही ख्वाबों में जान लुटाने नहीं लगते। मानता हूँ कि कुछ कसर रह गयी मेरी तरफ से मगर जाने के ये सटीक बहाने नहीं लगते। जब जहां जैसे चाहा छोड़ दिया दरिया हमें भुलाने में किसी को जमाने नहीं लगते। " दरिया"
दुखी नहीं मैं बहुत उदास हूँ।।
- Get link
- X
- Other Apps
दुखी नहीं मैं बहुत उदास हूँ दर्द का मीठा अहसास हूँ। तेरी चाहत में सब कुछ भूल गये मंजिल-ए-सफर में झूल गये तेरी चाहतों ने मुह मोड़ लिया उन तड़पती यादों के पास हूँ। प्यार नहीं मैं तो बस प्यास हूँ दुखी नहीं मैं बहुत उदास हूँ।। आंधियों में जले, ओ मसाल था आदर्शों की ऐसी मिशाल था वक्त से बहुत परास्त हूँ जुनूं नहीं मैं तो इक आश हूँ दुखी नहीं मैं बहुत उदास हूँ।। "दरिया"
गर आंखें इतनी सैतानी न हों।।
- Get link
- X
- Other Apps
गर आंखें इतनी सैतानी न हों तो मोहब्बत में इतनी परेशानी न हो। पिछली अदा से ही सहमा हुआ हूँ मैं अब और अदा कोई तूफानी न हो। मद मस्त पवन की मीठी फुहार अब बारिश भी कोई मस्तानी न हो। दौर-ए- जहां में किस किस से प्यार हुआ अब और कोई प्रेम कहानी न हो। या मौला मुकम्मल जिंदगी ऐसी कर इस पर और किसी की मेहरबानी न हो। कोई टूट न जाये, कोई रूठ न जाये अब रिश्तों में ऐसी हैवानी न हो। "दरिया"
हजार कोशिशें ज़माने की नाकाम हो जायेगी
- Get link
- X
- Other Apps
हजार कोशिशें ज़माने की नाकाम हो जायेगी जिस दिन मोहब्बत मेरी बेनकाब हो जायेगी। खुद को नहीं रोक पायेगी जब दर्द मोहब्बत बन जायेगी। दिल में तड़प इतनी होगी इधर की आग उस तरफ भी लग जायेगी। या तो खुद दौड़ी चली आयेगी या आँशुओं के समंदर में डूब जायेगी। ये जमाना यूं ही हाथ मसलता रह जायेगा जिस दिन मौत मेरी मोहब्बत बन जायेगी। "दरिया"
बस करवटों में गुजरती हर रात जिंदगी।
- Get link
- X
- Other Apps
घुटन सी होती है अब तेरे साथ ज़िन्दगी जी चाहता है छोड़ दूं कायनात जिंदगी। पग - पग गर छलने का ही रिवाज़ है यहाँ जी चाहता है मिटा दूं हर पाथ जिंदगी। तेरे संग आंखों ने देखे जो ख्वाब मेरी जान देखो न किस क़दर गुजरती हर रात जिंदगी। पहली भी तुम और आखिरी भी तुम्हीं थी न समझ सकी तुम इत्ती सी बात जिंदगी। बिरह का एक पल एक बरस स लगता है क्यूं छोड़ गयी तुम ऐसे हालात में जिंदगी। सुलाने और जगाने भी कोई नहीं आता बस करवटों में गुजरती हर रात जिंदगी। मेरी होकर भी तुम मेरी नहीं हो सकती देख ली मैंने विवशता-की-साख जिंदगी। "दरिया"
तुम्हें क्या पता कि तुम मेरे लिए क्या हो
- Get link
- X
- Other Apps
तुम्हें क्या पता कि तुम मेरे लिए क्या हो तुम्हीं मेरी बाग हो तुम्हीं मेरी काग हो होली के रंगों में मिली तुम्हीं मेरी फ़ाग हो। तुम्हीं मेरी आस हो तुम्हीं मेरी काश हो आरज़ू-ए-सीने की तुम्हीं मेरी सांस हो। तुम्हीं मेरी हाल हो तुम्हीं मेरी चाल हो बिसम परिस्थितियों में तुम्हीं मेरी ढाल हो। तुम्हीं मेरी गीत हो तुम्हीं संगीत हो हुयी आत्मा से जो तुम्हीं मेरी प्रीत हो। तुम्हीं मेरी आह हो तुम्हीं मेरी चाह हो अदृश्य मंजिल की तुम्हीं मेरी राह हो। बचपन का पांव हो तुम्हीं मेरा गांव हो जुटते थे पंच जहां पीपल की छांव हो। शांत सी अबोध हो तुम्हीं मेरी शोध हो संभाल न सकूं जो तुम्हीं मेरा क्रोध हो जीवन की रंग हो जिंदगी की जंग हो साये की तरह रहती तुम्हीं मेरी अर्ध अंग हो। आंखों का नज़ारा हो तुम्हीं मेरा सहारा हो डूबती दरिया का तुम्हीं तो किनारा हो। मेरी हर बात हो तुम्हीं जज़्बात हो छुपाता फिरूं मैं जमीनी कागजात हो जिंदगी की नाय हो तुम्हीं मेरी राय हो सुबह,कड़क वाली तुम्हीं मेरी चाय हो। ...
रूठ जाये ये जमाना।
- Get link
- X
- Other Apps
रूठ जाये ये जमाना तो कोई गम नहीं बस ओ न रूठें, जिसके बिना हम नहीं रूठना है तो रूठ जाओ, सांसों की तरह जिसके रूठने से रहता तन में भी दम नहीं चोट दिल को पहुंची, शायद वज़ह हम नहीं फिर भी गर तुम्हें लगता है तो सज़ा दो क्योंकि माफ़ करने का आता कोई मौसम नहीं खुशी मिलती है तुझे मुस्कुराता हुआ देखकर पर आज से पहले हुयी आंखें इतनी नम नहीं।
ग़लतफ़हमी भाग-3 ( विरह के दिन)
- Get link
- X
- Other Apps
देखो न , हर कोई आ गया मिलने, कौन रूठता नहीं है पर इसका मतलब ये थोड़ी होता है कि बीच राह में साथ छोड़ कर चला जाये ओ भी सिर्फ़ ग़लतफ़हमी की वजह से। रात भी आई और मिलकर चली गयी, आंखों से आँख मिलाते हुए टिमटिमाते तारे भी आये, बालों को सजाने वाली हवा भी आकर चली गयी। जानती हो आज सुबह जब मैं उठा तो मिलने के लिये आपका भाई सूरज भी आया था , किरनों से पैरों को छुआ और माथे को चूम कर चला गया। ओ विस्वास दिला कर गया है कि मैं आ गया तो एक दिन उसे भी लेकर आऊंगा। तुम दिल छोटा मत करना। जानती हो पन्द्रह दिन हो गया था ओ चिड़िया नहीं आयी थी जिसकी पूंछ को तुमने हाथों से छू कर गुलाबी कर दिया था, आज उड़ते हुये आयी और बाहर बालकनी में जहाँ मैं बैठा था पास में ही आकर बैठ गयी। पहले तो बात नहीं करती थी लेकिन आज पूंछ रही थी कि क्या बात है आज बहुत उदास हो । हमने तो ये कहते हुए बात टाल दिया कि बताओ तुम कैसी हो, और इतने दिन तक कहाँ रही। कुछ दाने चुगी और हथेली चूम कर चली गयी, जाते जाते कह रही थी की हमेशा हंसते रहा करो, आप हंसते हुए अच्छे लगते हो। हमने भी गर्दन हिला कर हामी भर ली। चाँद भी आया था देर रात को , पर पता नहीं क्...
ग़लतफहमी भाग 2
- Get link
- X
- Other Apps
आज चार दिन हो गये, आशी ने बात नहीं की। ओ बहुत जिद्दी है ,हो सकता है कि ओ फिर कभी भी बात न करे क्योंकि उसकी कथनी और करनी में बहुत फर्क नहीं रहता है। पता नहीं कैसे रहती होगी। इतना आसान तो नहीं है बिरह की आग को ठंढा करना। लेकिन हर किसी का अपना अलग कंट्रोलिंग पावर होता है । हो सकता है कि ओ उसे अच्छे से मैनेज कर ले। आशु का जो हाल है ओ तो मासा अल्ला है। सबकुछ जानते हुए भी आशु खुद को नहीं संभाल पाता है। ओ इतना टूट चुका है कि खुद से भी बात नहीं करना चाहता है। जहाँ देखो वहां मु लटकाये बैठा रहता है। उसके हालात को देख कर नहीं लगता कि ओ ज्यादा दिन तक काम कर पायेगा। पागलो जैसी स्थिति होती जा रही है। आप खुल के एक बार रो लो तो शायद भार कुछ कम हो जाये लेकिन छुप - छुप के रोना एक दम नासूर की तरह होता जो कभी ठीक नहीं होता। उसके दिल-ओ- दिमाग मे सिर्फ एक ही बात घूम रही थी कि आखिर उसका प्यार इतना कमजोर कैसे हो गया कि एक अनजान के कमेंट मात्र से ही सब कुछ खत्म हो गया। कोई भी हो बातें समझने की कोशिश करता है लेकिन आशी की सिर्फ एक जिद थी कि ओ अब बात नहीं करेगी।इतनी नफरत हो गयी आशी को आशु से की ओ एक म...
पर तुम लौट के मत आना।
- Get link
- X
- Other Apps
हज़ार परेशानियां दे जाना पर तुम लौट के मत आना। गर मुझसे पहले ओ है तो तुम मेरी जान भी ले जाना पर तुम लौट के मत आना। इतना छुपा के कहां रखूं दिल के अरमान ले जाना पर तुम लौट के मत आना। उम्र भर मैं आँशु बहाऊँ मुझ पे तरस मत खाना तुम लौट के मत आना। चंदन, चुनरी, गले लगाना पायल की छनक भुलाना पर तुम लौट के मत आना। ओ सपनों का एक कमरा जहां था तुझे अकेली आना तुम उसे भी भूल जाना पर तुम लौट के मत आना। मैसेज, कॉल सब कुछ छोड़ो तुम दर्शन देने भी मत आना पर तुम लौट के मत आना। गर चाहो की मैं सुकूं से रहूं मत यादों के दिये जलाना पर तुम लौट के मत आना। जानती हो, अच्छा सुनो का रिप्लाई मत देकर जाना अच्छा सुनो, अब तुम लौट के मत आना।
ग़लतफ़हमी। कभी कभी ऐसा होता है कि गलतफहमी हमारे ऊपर इतना हॉबी हो जाती है कि हमारी सारी समझदारी उसके सामने घुटने टेक देती है।
- Get link
- X
- Other Apps
Haa...y...eeee, कैसे हो आप, hello.....मैं ठीक हूँ आप बताओ कैसे हो, मैं भी ठीक हूँ, क्या हुआ...........?, No reply, अरे बोलो भी कुछ..................No reply, उसके बार बार आग्रह करने पर भी आशु कोई रिप्लाई नहीं दे रहा था। पहली बार स्क्रीन पर देख कर ओ इतना कंफ्यूज था कि आखिर करें क्या, उसे जी भर के देख लें या बातें कर लें । और सच्चाई ये थी की ओ देखने में एकदम मगन था इसलिए आशी की hello, hii उसको सुनाई नहीं दे रही थी। मगन भी क्यूं न हो काफ़ी दिनों से आशु आग्रह कर रहा था कि आपको एक नज़र देखना चाहता हूं । लंबे अर्शे के बाद ओ बात मान गयी थी और आज वीडियो कॉल की थी। आशु मन ही मन बहुत खुश था कि चलो उसकी मुराद पूरी हो गयी और गॉड को भी धन्यवाद दे रहा था जो उसने ये अवसर दिया। लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था। भूकंप की तरह एक ऑफिस पार्टनर आफिस में प्रवेश करता है और एकदम funny मूड में बोलता है, "अरे ये तो बहुत अच्छी लग रही है ,तुम तो कह रहे थे कि अच्छी नहीं है"। उसने तो सिर्फ एक लाइन मज़ाक में बोला जो उसके मज़ाक करने की आदत थी। आदत उसकी ऐसी है कि कोई भी कॉल पे बात कर रहा हो तो ओ कुछ न कु...
रूह-ए-जिस्म
- Get link
- X
- Other Apps
रूह जिस्म के आगे हार ही जाता है रूह लाने कहां डोलिया कंहार जाता है। कोई चाहे तुम्हें और चाहता ही रहे इस ज़माने में कौन दे उपहार जाता है। ओ कहते हैं कि बदलना प्रकृत का नियम है इसीलिए तो दिल हर दिल के द्वार जाता है। मासूम तो हर कोई यहां है दरिया देखना, कौन छुआ के तलवार जाता है। वादा रुलाने का कभी किया नहीं किसी ने फिर भी आंशुओं के आगे हार जाता है।
सांवलापन
- Get link
- X
- Other Apps
ऐसा नहीं कि ओ खूबसूरत नहीं थी लेकिन किसकी नज़र में थी इसका अंदाजा लगा पाना बहुत मुश्किल था शायद उसके लिए जो उसी की तरह बदसूरत हों या फिर उसके लिये जो उससे भी ज्यादा हों।हालांकि किसी की तारीफ करना तो कोई गुनाह नहीं है लेकिन किसी को बदसूरत कहना ये भी अपने अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। नाम तो खैर बहुत ही खूबसूरत था लेकिन जो चेहरे की ललक थी ओ कुछ और ही बयां कर रही थी लेकिन अगर आप ये कहें कि आंख के अंधे, नाम नयन सुख तो कोई बुरा नही है। नाम तो रोशनी है लेकिन चेहरा, सांवला तो नहीं कहेंगे क्योंकि इसमें सांवला भी अपनी बेज्जती महसूस कर सकता है लेकिन हां उसे आप काला जरूर कह सकते हैं। अभी उम्र तो कोई चौदह से पंद्रह साल होगी लेकिन ओ बड़ी होने के लिए इतनी लालायित है इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है जैसे आपके सामने एक कटोरे में अच्छी सी खीर बना के गरमागरम रख दिया जाए और आप खाने के उतावले हो जायें। लेकिन प्रकृत का अपना नियम है जो सतत होता है उसमें किसी और का ज़ोर नहीं चलता है। वैसे तो कोई कमी नहीं है बस चेहरे पे मोटे मोटे दाने और ओठो की फटी हुयी लाइने थोड़ा सा चेरे पे सन्नाटा लाने को आतुर थी।...
जब भी मिलो तुम।
- Get link
- X
- Other Apps
जब भी तुम मिलो रोम रोम शिहर जाये गुजारिस इतनी है बस ओ पल ही ठहर जाये। जब भी तुम मिलो दरिया में लहर आये इस कदर भीगो तुम नज़र तुम पे ठहर जाये। जब भी मिलो तुम जुल्फें तेरी लह-रा-यें चाँद बादल और तुम कहर और कहर ढायें। जब भी मिलो तुम मेरे गांव की नहर आये दौड़े जो तितली को दुपट्टा ढक चेहरे को जाये। जब भी मिलो तुम ऐसा मंजर हो जाये भले नयन नीर बहाये पर मन मंद-मंद मुस्काये। जब भी मिलो तुम मेरा मन शहर को जाये सन्नाटा दार एक कमरा हो और हम तर बतर हो जायें। जब भी मिलो तुम चेहरा चंदन हो जाये आंखें हों मधुशाला गुलाबी चुम्बन हो जाये।