Posts
Happy Mother's day.माँ मैं तुझे कैसे भूल जाऊं।।
- Get link
- X
- Other Apps
कभी - कभी मैं सोंचता हूँ उस पंखे से झूल जांऊ जिंदगी हमेशा रुलाती है इसे गहरी नींद में सुला जाऊं।। पर माँ तेरी याद आ जाती है पल भर में मेरी सोंच बदल जाती है मैं सारे गम खुशी से पी जाऊं पर माँ मैं तुझे कैसे भूल जाऊं।। कभी - कभी मैं सोंचता हूँ एक प्याला जहर का लगाऊं नफ़रत - ए - जमाना हो गया अब मैं मौन हो जाऊं।। याद आ जाता है माँ का ओ तराना टूट जाना पर किसी का दिल न दुखाना तेरी मीठी यादों संग गोदी में सो जाऊं माँ मैं तुझे कैसे भूल जाऊं ।। कभी - कभी मैं सोंचता हूँ रेलवे ट्रैक का शिकार हो जाऊं जिंदगी को ऐसी रफ्तार दूँ खुद को न कभी रोंक पाऊं।। उंगली के सहारे चलना सिखाया गम में भी हंसना सिखाया आंचल में खुशियों के फूल बरसाऊं माँ मैं तुझे कैसे भूल जाऊं।। दिल को मन से जोड़ जाऊं खुद को फौलादी कर जाऊं आत्महत्या सोंचना भी अपराध है यह संदेशा मैं घर -घर भिजवाऊं माँ मैं तुझे कैसे भूल जाऊं।। रामानुज 'दरिया'
चाह कर भी न हम मिल पायेंगे।।
- Get link
- X
- Other Apps
आज से खत्म ये लड़ाई हुई है दोस्तों से शुरू ये जुदाई हुई है। कौन याद रखता है अतीत की कहानी उगते सूरज की करते हैं सब तो सलामी। कल तक जो हम सब बिछड़ जायेंगे बसी आंखों में नमी न छुपा पायेंगे। टूटकर इस कदर हम बिखर जायेंगे चाह कर भी न हम मिल पायेंगे। यादों का दिल में ऐसा कारवां चलेगा मिलन कि आरज़ू लेकर ये दिन भी बढ़ेगा। ढल जायेगा दिन रात की आग़ोश में सिमट जायेगी जिंदगी मिलन की जोश में। मंजिलें तरक्की तो मिल ही जायेंगी अरमानों के पंछी तो उड़ ही जायेंगे। मिल न पायेंगी ओ बातें पुरानी नये वर्ष की ओ पंखुड़ी निशानी। बोतल घुमाके दिल - ए - राज़ सुनाना क्लास में ओ चिड़िया -सुग्गा उड़ाना। कालेजामों में ओ मिठास न होगी दोस्ती तो होगी पर बेमिशाल न होगी। मेरे दोस्तों इतना ख्याल रखना मुस्कुरा के अपना दिल-ए-हाल कहना । दूर ये सारे गम हो जायेंगे ख्यालों में ही गर मिल जायेंगे। रामानुज 'दरिया'
- Get link
- X
- Other Apps
काश सीखी हमने भी चमचागीरी होती न मुश्किलों की रात अँधेरी होती। यूं जाकर ना मैं लौट आता गर होता हमारा भी कोई गहरा नाता पानी की मांग पर चाय परोस देता ना दिलों को उनके जरा खरोच देता हर शब्द को उनके पलकों पे सजा लेता खा कर गाली डांट जी भर के मजा लेता काश इन कामों में दिखाई मैंने भी दिलेरी होती न मुश्किलों की रात अँधेरी होती। " दरिया"
लड़की नहीं, लड़कों की शान हो तुम।।
- Get link
- X
- Other Apps
खुशियों की खुशबू दर्द का चुभन गम सी जिंदगी,प्यारा अहसास हो तुम लड़की नहीं, लड़कों की शान हो तुम।। दर्द सह के प्रसन्न रहती भूखे रहके सबका पेट भरती दानी नहीं ,दानवीर का सम्मान हो तुम लड़की नहीं लड़को की शान हो तुम।। पूजा की थाली चाय की प्याली संस्कार की जाली विस्तर की गाली मोम सी मुलायम पत्थर की चट्टान हो तुम।। लड़की नहीं लड़को की शान हो तुम।। बचपन सुहाया चलना सिखाया अधरों का संगम कर बोलना बताया माँ नहीं ममता की अवतार हो तुम लड़की नहीं लड़को की शान हो तुम।। कंपकंपी सी ठंढ गर्मी का पसीना उदास पतझड़ बसन्ती महीना बदली नहीं बिन मौसम बरसात हो तुम लड़की नहीं लड़को की शान हो तुम।।
यादों के संग-संग ।।
- Get link
- X
- Other Apps
पुरानी बहुत बात है कहानी की दिल से शुरुआत है।। देखी थी मैंने एक तस्वीर चांद सी दिखती थी तारों की जागीर।। गज़ गामिन सी चाल थी ओठ गुलाबी सी लाल थी।। केशवों के भी अपने अंदाज़ थे दरिया की लहरों से आगाज़ थे।। पतली कमर बड़ी लचकदार थी गोया सावन झूले की पेंग हर बार थी।। वज़न जवानी का था बढ़ रहा सूंदर काया का रंग था चढ़ रहा।। कौमार्यता की खुमारी थी छायी मानो घटाओं ने सूरज को है छुपायी।। तन - बदन था महक रहा जिसे पाने को दिल था तरस रहा।। संदेह एक ही दिल में समायी थी चाँद धरा पे कैसे उतर आयी थी।। सफर जिंदगानी का यूं ही कटता नहीं हमसफर हो कोई, असर पड़ता नहीं।। नज़रे टिक गयी थी सूरत में जो बदल रही थी प्यारी मूरत में।। प्यार पटरी पर थी आ गयी सूरत दिल में थी समा गयी।। दिन में रूप का नज़ारा था रात में ख्वाबों का सहारा था।। मोहब्बत -ए-जिंदगी थी चलने लगी उनकी यादों में थी शाम ढलने लगी।। तभी वहां ज़हर भरी गाज़ एक आ गिरी टूट गये सपने सभी तार-तार हुयी जिंदगी।। महकती थी कलियां जिसके प्यार में सूख गयी धरती, पानी के अभाव में।। चाहा था मैंने जिसको टूट के अब टूट जाऊंगा उनस...
ख़्वाब मगरूर हो गया है।।
- Get link
- X
- Other Apps
जबरदस्त था हौंसला पतंग का पर डोर हाथ से छूट गया है।। अपराध बढ़ गए जो इश्क की गलियों में हुस्न इक-इक परिंदे को सूट कर गया है ।। घबराकर न छोड़ देना तुम साथ कभी अब टूट बेबसी का भी वज़ूद गया है ।। सज़ा हो जाती, किये हर खता की पर मिटा ओ सारे सबूत गया है ।। आंखें सितारे ढूढ़ती हैं पर ख़्वाब मगरूर हो गया है।। लिपट कर सोता है रात भर तकिया भी मज़बूर हो गया है।। देखता भी नहीं है पलट कर मुझे सुना है बहुत मशहूर हो गया है।। दिखती नहीं 'दरिया' में ओ रवानी सायद महीना मई जून हो गया है।। मत पूछो यौवन कितना जवान है छूकर देखो, रस से भरपूर हो गया है।। पूंछा था, आख़िर क्यों दिया धोखा कहती है,दुनिया का दस्तूर हो गया है।। लेकर जाते हैं फ़रियाद चौखट पर खुदा को, सब कहां मंजूर हो गया है।। मोहब्बत इतनी बदनाम हो गयी कि प्यार करना कसूर हो गया है।। प्यार में तुम घबराओ नहीं 'दरिया' उनकी बातें दिल का नासूर हो गया है।। चाहता कौन नहीं पाना मंज़िल यहाँ पर बेबसी में खटटा अंगूर हो गया है ।। परहेज़ किसे है मख़मली बिस्तर से नसीब में ही छांव, ख़जूर हो गया है ।। तरक्की का आ...
- Get link
- X
- Other Apps
बोलते-बोलते चुप हो जाना तेरा रुला गया इस क़दर जाना तेरा ।। बुनकर बरषों रख्खा जिन रिस्तों को मुश्किल हो गया था सम्भाल पाना तेरा ।। निकलते मुख से ,सर आंखों पे ले लेना अखर गया more fast हो जाना तेरा ।। खुशी-खुशी सुनती हर बातों को तेरे समय से करती काम रोज़ाना तेरा। ।। ओ मिर्ची, पकोड़े और नमकीन कड़वा लगा, मिलाकर खा जाना तेरा ।। ज़नाज़ा निकलेगा दर्द का एक दिन होगा खुशियों से,गले लग जाना तेरा ।। महफूज़ थी तुम शर्मों हया के आंगन में बुरा हुआ, दुपटटे का सर से गिराना तेरा ।। चल रहा था सब कुछ अच्छा - अच्छा खल गया हर बात में आँसुओं का बहाना तेरा।। चढ़ती नहीं ये कच्ची शराब भी अब जब तलक पीता नहीं आंखों का मैखाना तेरा ।। कह मत देना, 'दरिया' किसी काम के नहीं याद आएगा, मुड़कर हेलो हाय कर जाना तेरा।। टूट गया था प्यार का तब्बसुम उस दिन शुरू हुआ ,उसके साथ आना जाना तेरा ।। सीख ले सबब मुहब्बत से जो कोई मुश्कुरा के गम का छुपाना तेरा ।। उड़ लो अभी उम्र है तुम्हारी भी लौटोगी, जब लद जाएगा ज़माना तेरा ।। रामानुज 'दरिया'
जहां तनाव है वहीं जिंदगी
- Get link
- X
- Other Apps
मेरी आबरू पर खुदा की बंदगी है जहां तनाव है वहीं जिंदगी है।। दिखता नहीं कसाव है उम्र का पड़ाव है घूरती बदन को दिमाग की गंदगी है जहां तनाव......... रिश्तों में खटाव है लगता है चुनाव है वोट के खातिर संवाद में सरमंदिगी है जहां तनाव......... रंगों का जमाव है गुझिया में भराव है ताल पे ताल सजे कैसे दिलों में दरिंदगी है । जहां तनाव.............. रामानुज 'दरिया'
होली की शुभकामनाएं।।
- Get link
- X
- Other Apps
कोई कहता तो कि हम हैं तुम्हारे कर देता कुर्बान जिंदगी के सितारे सीता बनकर तुम आओ तो सही जंगल जंगल भटकते राम तुम्हारे लत लगी हो जब मधुशाला की फिर मतलब क्या ब्रांड की तुम्हारे सफर किया हूँ मैं रूह तलक करुँगा क्या बदन की तुम्हारे उठाया है बोझ जिम्मेदारियों का फिक्र नहीं वज़न की तुम्हारे सुलगता रहे ज़िस्म बिरह में करूं क्या बनकर सजन तुम्हारे उड़ कर गए थे परिंदे चुगने ढ़लते साम लौट आये वतन तुम्हारे। कहना मत की इतला नहीं किया मुहब्बत करती चरित्रता का हनन तुम्हारे। बेशक गौर नहीं किया तुमने हर पल करता हूँ मनन तुम्हारे। विवस होकर भले ही रोता हूँ 'दरिया' बहती है नयन से तुम्हारे ।। रामानुज 'दरिया' होली की शुभकामनाएं।।
सारे शहर में हंगामा हो गया |
- Get link
- X
- Other Apps
ग़ज़ल आज़ देखने की तमन्ना क्या हुयी सारे शहर में हंगामा हो गया | गलियों से उनके गुज़रे ही थे दुश्मन-ए- सारा ज़माना हो गया | जी भर के उसे देखा जो हमने अपना दिला भी बेगाना हो गया | कुछ लम्हे थे प्यारी बातों से सारा शहर उसका दीवाना हो गया | कसमें खायी थी संग रहने की दिल मेरा ,उसका ठिकाना हो गया | मदहोश सी बोली यूं रोज़ मिला करेंगे बहाना –ए –अंदाज़ कातिलाना हो गया |
कोई जाता है क्या ||
- Get link
- X
- Other Apps
गरीब से रखता कोई गहरा नाता है क्या इतना करीब से कोई जाता है क्या || सिस्टम ही साजिस की देन हो तो ईमानदार बनकर कोई रह पाता है क्या || प्यार जिस्म का भरा हो जब रोम -रोम में सयंम सम्भाल कर कोई रख पाता है क्या || बहारें चली गयीं हो जब दूर तलक चमन कोई मुस्कुराता है क्या || खिल - खिलाने के दिन दो मोहब्बत के हैं बिरह में कोई हंस पाता क्या || खूबसूरत हो जिंदगी गर महबूब की तरह मौत को कोई गले लगाता है क्या || साथ रहते तो हैं उम्र भर मगर मौत के साथ कोई जाता है क्या || रामानुज 'दरिया'