Posts

आखिर दूरियां इतनी क्यूं बरकरार हैं।

Image
आखिर दूरियां इतनी क्यूं बरकरार हैं दिन की ख़ुशी है या रातें बेबसी का शिकार हैं। आज ये 'दरिया' दिवाना स क्यूं लगता है नए गम का आगाज़ है या चढ़ा प्रेम का बुखार है। खोया खोया से क्यूं आज़ ये चाँद है लुका-छिपी बादलों से है या दूजा चाँद सर पे सवार है।

गज़ल आज़ पलकों से पर्दा हटाया हमने।

Image
गज़ल दुश्मनों को भी दोस्त बनाया हमने आज़ पलकों से पर्दा हटाया हमने। गिर गए हैं जिन नज़रों में आज़ कभी नज़रों पे उनको बिठाया हमने। वक्त के नशे में चूर आईने चिढ़ाते हैं खुद को दर्पण से दूर भगाया हमने। उन पर जां लुटाते रह गए हम जिन्हें खुद से बहुत दूर पाया हमने। दिल में किसी को जब भी बसाया ज़ख्मों के सिवा न कुछ पाया हमने। लोग कहते हैं तू क़िस्मत में नहीं मेरी हर मोड़ पर क्यूं तुझी को पाया हमने। उदास दिल से बज़्म को जब भी निहारा खाली दिल सा, सारा जहां पाया हमने। रूठी चांदनी से क्या शिकवा करें जब झूंठा चांद ही दिल में बसाया हमने।
Image
हंसी भी छीन ली ख़ुशी भी छीन ली सातिर थी जिंदगी इतनी चेहरे से लसी भी छीन ली।। तस्वीर भी छीन ली तक़दीर भी छीन ली ज़ालिम थी जिंदगी अपनी हाथों से लकीर भी छीन ली।। रामानुज 'दरिया'

मुक़म्मल जिंदगी है जितनी।।

Image
क्या रह गयी थी कुछ चालें ये गम मेरे साथ चलने की। जो कहर बन के बरसी हो तन की सांसें झटकने की। फ़िराक  में   रहती   है   तू मेरा हर ख्वाब चटकने की। बचा  ही  क्या   है  मेरे पास सिवा दिमाग के सटकने की। पूरी कर ले तू हर ज़िद अपनी मुक्कमल  जिंदगी है जितनी। क्या  पता  आ  जाये  सूरज कब  बादल   की  चपेट  में। और रोशनी भी चढ़ जाये अंधेरों    की    भेंट    में।

आख़िर बात क्या है पापा हमें कुछ बताते क्यूं नहीं हो। Happy Father's Day

Image
हरदम -हरदम कहते हो पर  आते कभी नहीं हो आख़िर बात क्या है पापा हमें कुछ बताते क्यूं नहीं हो। जब देखो तब रोती रहती हैं बैठ कर कहीं किसी कोने में इतना  क्यूं  रूठे  हो  पापा चुप मम्मी को कराते क्यूं नहीं हो। डांटती  भी   नहीं   है गलती पर मारती भी नहीं है अब  आप  चले आओ पापा मम्मी पास सुलाती भी नहीं हैं। बाबू का बैग फट गया है मेरी चप्पल भी टूट गयी है अब हम स्कूल जाते नहीं पापा इस हाल से उबारते क्यूं नहीं हो।

उसके लिखे जज़्बात को।।

Image
कितना सम्भाल कर रखा है उसके लिखे जज़्बात को काश की समझ पाती ओ खामोश लबों के हालात को। इक - इक शब्द उसके आज भी दिल पर राज़ करते हैं काश समझा पाता मैं ख़ुद को उससे की हर मुलाकात को। महसूस किया है दर्द के चुभन को पास आकर दूर जाता है कोई निकाल दिया कब का दिल से अपने निकाल पाता नहीं रगों से ख्यालात को। ओ college का बहाना ओ morning walk पर जाना सब कुछ तो भुला दिया मैंने करोगे क्या, मुझको पाकर तुम भुलाऊँ कैसे उसके सवालात को।
Image
गर इंशान अपनी किस्मत खुद लिखता कौन जिंदगी में इतनी मुसीबत लिखता।। बताओ, यदि खूबसूरती पर्दे में दिखती फिर ये हुस्न बेपर्दा क्यूं दिखता।। सर्प चंदन को विषैला नहीं कर सकता फिर इक बूंद नीबू से क्यूं दूध फटता।। कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है गधा क्यूं जंगल का राजा नहीं बनता।। हर रूप में पूज्नीय जब नारी है कूचे में क्यूं घात लगाये शिकारी है।। जब भ्र्ष्टाचार पसंद नहीं होता फिर क्यूं भ्र्ष्टाचार बंद नहीं होता।। जब मुस्कान चेहरे की रौनक बढ़ती है फिर क्यूं उदासी सूरत पर चढ़ आती है।। जब रोशनी जग का अंधेरा मिटाती है फिर हर बार क्यूं ये काली रात आती है।।                            रामानुज दरिया

चाहत थी कि रोंक लूँ उसे।।

Image
चाहत थी कि रोंक लूँ उसे पर तेवर ने झुकने न दिया। जाना तो चाहती न थी पर अहम ने रुकने न दिया। एक ही दौलत थी मुस्कुराने की बेबसी ने जिसे चुनने न दिया। झूठी तारीफें तो खूब सुनी सच को कानों ने सुनने न दिया। कसर न रही तुझे भुलाने में पर यादों ने मुझे उबरने न दिया। तलाश थी जिस मंजिल की मुझे उधर से किस्मत ने गुजरने न दिया। हौंसले जब भी फ़ौलादी बने अपनों ने मैदान में उतरने न दिया । बैठती तो थी आईने के सामने बिरह ने कभी संवरने न दिया।

अपनों की कद्र नहीं ग़ालिब तेरी पनाह में।।

Image
अपनों की कद्र नहीं ग़ालिब तेरी पनाह में सज़ा उसकी मिली,न थे शामिल जिस गुनाह में। ज़ख्म हरा था हरा ही रह गया मरहम दिल न मिला आकर तेरी दरगाह में। पैर फिसलता नहीं ख़ुदा तेरी उस दुनिया में सुकून मिलता है, बस आकर कब्रगाह में। मुक्कमल माफ़ी ही होती तेरी अदालत में गर रिस्वत का ख्याल ,न आता गवाह में। न काम की किच-किच न बॉस का चिर्र-पों बनकर राजा रहा करते थे चरागाह में। जब वक्त की तपिस हो , ज़रा ध्यान से सुनो 'दरिया' अपने फ़ैसले बदल दो उसकी निगाह में।।

जिंदगी।।

Image
मेरे साथ जिंदगी ने कई खेल खेले हैं कहीं समय तो कहीं बेबसी के दर्द झेले हैं नूर ही आंखों के नासूर हो गये हमने बदलते रिश्तों के दंश झेले हैं।। हम बेगुनाही का। सुबूत देते रहे और ओ गुनहगार सिद्ध करते रहे सबकी निगाहों में गिरा कर हमें अपनी कुशल वकालत का परिचय देते रहे।।
Image
आज पूँछ ही लिया उसने कौन हो तुम पकड़ कर उंगलियां चला था जिसकी । छोड़ दी जिसके लिए रोजी- रोटी अपनी ओ कहते हैं आज सुनूं मैं किस- किसकी। चूर  थे  जिसको  उठाने  में  हम  कभी किया चूर  उसी  ने अरमानों की  कश्ती। रिस्क जिंदगी की लेकर साथ जिसके चले थे वही साथ बैठना मेरे आज समझते हैं रिस्की। 'दरिया' कहे भी क्या दुनिया के दस्तूर की चढ़ा पेंड़ पर जड़े काट लेते हैं  जिसकी।

इक - इक पल बरस सा लगता है।।

Image
इक - इक पल बरस सा लगता है देख कर मुझे तरस सा लगता है। खो चुका हूँ मैं ख़ुद वज़ूद अपना अपना ही जीवन नरक सा लगता है। मैं   रोज़   खुद   को   मारता हूँ मेरा ज़िस्म मुझे पारस सा लगता है। तुमसे मिलकर, न कोई ख्वाइस बची बदन तेरा मुझे चरस सा लगता है।

Happy Mother's day.माँ मैं तुझे कैसे भूल जाऊं।।

Image
कभी - कभी मैं सोंचता हूँ उस पंखे से झूल जांऊ जिंदगी हमेशा रुलाती है इसे गहरी नींद में सुला जाऊं।। पर माँ तेरी याद आ जाती है पल भर में मेरी सोंच बदल जाती है मैं सारे गम खुशी से पी जाऊं पर माँ मैं तुझे कैसे भूल जाऊं।। कभी - कभी मैं सोंचता हूँ एक प्याला जहर का लगाऊं नफ़रत - ए - जमाना हो गया अब मैं मौन हो जाऊं।। याद आ जाता है माँ का ओ तराना टूट जाना पर किसी का दिल न दुखाना तेरी मीठी यादों संग गोदी में सो जाऊं माँ मैं तुझे कैसे भूल जाऊं ।। कभी - कभी मैं सोंचता हूँ रेलवे ट्रैक का शिकार हो जाऊं जिंदगी को ऐसी रफ्तार दूँ खुद को न कभी रोंक पाऊं।। उंगली के सहारे चलना सिखाया गम में भी हंसना सिखाया आंचल में खुशियों के फूल बरसाऊं माँ मैं तुझे कैसे भूल जाऊं।। दिल को मन से जोड़ जाऊं खुद को फौलादी  कर जाऊं आत्महत्या सोंचना भी अपराध है यह संदेशा मैं घर -घर भिजवाऊं माँ मैं तुझे कैसे भूल जाऊं।। रामानुज 'दरिया'

चाह कर भी न हम मिल पायेंगे।।

Image
आज से खत्म ये लड़ाई हुई है दोस्तों से शुरू ये जुदाई हुई है। कौन याद रखता है अतीत की कहानी उगते सूरज की करते हैं सब तो सलामी। कल तक जो हम सब बिछड़ जायेंगे बसी आंखों में नमी न छुपा पायेंगे। टूटकर इस कदर हम बिखर जायेंगे चाह कर भी न हम मिल पायेंगे। यादों का दिल में ऐसा कारवां चलेगा मिलन कि आरज़ू लेकर ये दिन भी बढ़ेगा। ढल जायेगा दिन रात की आग़ोश में सिमट जायेगी जिंदगी मिलन की जोश में। मंजिलें तरक्की तो मिल ही जायेंगी अरमानों के पंछी तो उड़ ही जायेंगे। मिल न पायेंगी ओ बातें पुरानी नये वर्ष की ओ पंखुड़ी निशानी। बोतल घुमाके दिल - ए - राज़ सुनाना क्लास में ओ चिड़िया -सुग्गा उड़ाना। कालेजामों में ओ मिठास न होगी दोस्ती तो होगी पर बेमिशाल न होगी। मेरे दोस्तों इतना ख्याल रखना मुस्कुरा के अपना दिल-ए-हाल कहना । दूर ये सारे गम हो जायेंगे ख्यालों में ही गर मिल जायेंगे। रामानुज 'दरिया'
Image
काश सीखी हमने भी चमचागीरी होती न    मुश्किलों  की  रात  अँधेरी  होती। यूं   जाकर   ना  मैं   लौट    आता गर  होता  हमारा  भी कोई गहरा नाता पानी  की  मांग  पर  चाय  परोस  देता ना  दिलों  को  उनके  जरा  खरोच देता हर शब्द को उनके पलकों पे सजा लेता खा कर गाली डांट जी भर के मजा लेता काश इन कामों में दिखाई मैंने भी दिलेरी होती न   मुश्किलों   की   रात   अँधेरी   होती। " दरिया"

अश्क।।

Image
गैर थे जो अश्क बनकर आंखों से बह गये अपने तो आंखों में ही तड़प कर रह गये।। इक गुज़ारिश थी कि दुबारा गम न आये पुराने गम ही दिल में अब घर कर गये।। मनहूस जिंदगी में न बहार आयी कभी हम घूम -घूमकर पतझड़-ए-रेगिस्तान में रह गये।। अज़ीब दास्तां है मोहब्बत-ए-जिंदगी की मंजिल-ए-मोहब्बत को 'दरिया' तलाशते रह गये।।

झुकती पलकों की मदहोशी

Image
झुकती पलकों की मदहोशी रस भरे लबों की खामोसी मार डालेगी मुझको इक दिन मासूम चेहरे की अदा भोली सी।।

लड़की नहीं, लड़कों की शान हो तुम।।

Image
खुशियों की खुशबू दर्द का चुभन गम सी जिंदगी,प्यारा अहसास हो तुम लड़की नहीं, लड़कों की शान हो तुम।। दर्द सह के प्रसन्न रहती भूखे रहके सबका पेट भरती दानी नहीं ,दानवीर का सम्मान हो तुम लड़की नहीं लड़को की शान हो तुम।। पूजा की थाली चाय की प्याली संस्कार की जाली विस्तर की गाली मोम सी मुलायम पत्थर की चट्टान हो तुम।। लड़की नहीं लड़को की शान हो तुम।। बचपन सुहाया चलना सिखाया अधरों का संगम कर बोलना बताया माँ नहीं ममता की अवतार हो तुम लड़की नहीं लड़को की शान हो तुम।। कंपकंपी सी ठंढ गर्मी का पसीना उदास पतझड़ बसन्ती महीना बदली नहीं बिन मौसम बरसात हो तुम लड़की नहीं लड़को की शान हो तुम।।

चमकती आंखों में जो उदासी है ।।

Image
चमकती आंखों में जो उदासी है टूटते सपने हैं या खुद की सघन तलाशी है।। मैं संग्रह हूँ अपनी असफलताओं का हर जुर्म मेरा है या किस्मत हालात की दासी है।। भरी आंखों से,आंशु छलक ही जाते हैं टीस दिल की है या जगह आंखों में जरा सी है।।                                            रामानुज दरिया

आरज़ू है बस इतनी मेरी ।

Image
मुड़-मुड़ के जो तू देखे मुझे तेरी ऐसी आदत बन जाऊं आरज़ू है बस इतनी मेरी तेरे दिल की आरज़ू बन जाऊं।। घर-बार ये दुनिया छोड़कर बस तुझ पर अर्पण हो जाऊं बार- बार जो तू देखे मुझे मैं तेरा ही दर्पण हो जाऊं।।